Free Recharge कैसे करे Mobile में – 10 Apps

Free Recharge करना किसको पसंद नहीं है अगर आप भी फ्री रिचार्ज करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ पर मैं आपके साथ कुछ Android Apps शेयर करने वाला हु जिनकी मदद से अपने मोबाइल में Jio, Idea और Airtel सिम पर फ्री रिचार्ज कर सकते है।

इंटरनेट पर बहुत सारे apps है जिनसे आप फ्री में रिचार्ज करवा सकते है पर बहुत सारे fake apps भी है जिनसे आपको बचना चाहिए। इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ apps ले कर आया हु जो बिलकुल real है और इनको इस्तेमाल भी बहुत आसान है।

इन apps में अगर आप कुछ टास्क कम्पलीट और लोगो को invite करते है तो आपको उसके पैसे मिलते है, जिनसे आप free recharge कर सकते है।

free recharge

जो भी apps मैं आपको बताने वाला हु उन सबको मैंने अच्छे से टेस्ट किया है और यह अच्छी तरह से काम कर रहे है।

तो चलिए हम फ्री रिचार्ज देने वाले अप्प्स की लिस्ट के बारे में जान लेते है और free recharge कैसे करे इसके बारे में भी जान लेते है।

Free Recharge Apps List 2023

No.App NameLinkReward
1True BalanceClick Here5
2Google PayClick Here 81
3Earn TalkTime Click Here 30
4PhonePeClick Here 75
5Pocket MoneyClick Here 10
6LadoooClick Here 5
7Mcent BrowserClick Here 10
8CashBossClick Here 15
9AmazonClick Here 35-75
10CashBuddyClick Here 10

ऊपर बताये गए 10 free recharge देने वाले apps के बारे में आप नीचे डिटेल में जानकारी ले सकते है।

1. True Balance (Best Free Recharge App)

True Balance से आप अपना prepaid balance और data चेक कर सकते है और इसपर अपने friends invite करके free recharge earn कर सकते है। इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए special offers भी मिलते है।

Refer Amount – 5

2. Google Pay (Fast & Secure)

Google Pay bill pay and free recharge

Google Pay Google कंपनी का app है इसमें आप mobile recharge, bill payment, dish recharge और money transfer कर सकते है। इसमें आपको Invite a Friend का ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे earn कर सकते है और फिर उसका रिचार्ज करवा सकते है।

Refer Amount – 81

3. Earn Talktime – Refer and Earn

earn talktime free recharge app

इस app की मदद से आप बहुत सारा फ्री रिचार्ज कर सकते है। इसमें refer के इलावा आपको कुछ टास्क भी मिलते है जिनको कम्पलीट करके आप free recharge earn कर सकते है।

Refer Amount – 15

4. PhonePe से Free Recharge कैसे करे

phonepe app

यह एक बहुत मशहूर android app है जिससे आप आसानी से किसी को refer करके free रिचार्ज कर सकते है। ये app flipkart कंपनी का है। इसमें आप फ्री में मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज और bill pay कर सकते है।

Refer Amount – 75

5. Pocket Money फ्री रिचार्ज

Pocket Money

इसमें आपको बहुत सारे offers देखने को मिल जाते है और साथ मैं अगर आप किसी को invite करते है तो आपको कुछ पैसे मिलते है जिनसे आप free में recharge कर सकते है।

Refer Amount – 10

6. Ladooo मुफ्त मोबाइल रिचार्ज

ladooo

इस app में आपको अपने interests Explore करने पर पैसे मिलते है आप इसमें refer and earn program की मदद से भी पैसे कमा सकते है। फिर आप उन पैसो का mobile recharge कर सकते है।

Refer Amount – 5

7. Mcent Browser Earn by Surfing

mcent browser free recharge app

यह mcent के दोवारा launch किया हुआ ब्राउज़र है जिसकी मदद से आप net surfing करते-करते फ्री रिचार्ज कमा सकते है। इसमें आपको points मिलते है, जिनको आप recharge में convert कर सकते है।

Refer Amount – 10

8. CashBoss – Earn With Spin Wheel

Free Recharge कैसे करे Mobile में - 10 Apps

Cashboss में आप अपने दोस्तों को invite करके और इसमें से apps डाउनलोड करके earning कर सकते है। इसमें आपको spin wheel मिलेगा जिससे आप रोजाना Rs. 5 Extra Earn कर सकते है।

इस app से मिलने वाले free cash को आप paytm wallet में भी ट्रांसफर कर सकते है।

Refer Amount – 15

9. Amazon Big Cashback

amazon free recharge

Amazon App में आपको हर महीने recharge offers मिलते है। आप इसकी मदद से Minimum Rs. 35 और Maximum Rs. 75 तक का फ्री रिचार्ज हर महीने कर सकते है।

इसके लिए आपको अमेज़न में लॉगिन करके recharge सेक्शन में जाना होगा आपको app में ऊपर ऑफर शो होगा उसको चेक करके रिचार्ज करे। इसके बाद आपको 35 या 75 रुपये कैशबैक के जरिये amazon wallet में मिल जायेंगे।

10. Cash Buddy Biggest Recharge Cashback

Cash Buddy

Cashbuddy Biggest Shopping Cashback App है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कैशबैक कमा सकते है और invite के जरिये भी आप इसमें money earn कर सकते है।

Refer Amount – 10

ये थे कुछ android apps जिनसे आप फ्री में रिचार्ज कर सकते है। अगर आपको भी किसी ऐसे app के बारे में पता हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।

आपको Free Recharge कैसे करे Mobile में – 10 Apps पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (3)

Leave a Comment