PC Password को Pendrive से Reset कैसे करे इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले है। अगर आप बार-बार अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड भूल जाते है तो ये पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में दी गयी जानकरी का इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी कंप्यूटर का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

हमें अक्सर Security या Personal चीज़ो के कारण अपने कंप्यूटर पर पासवर्ड लगाना और बदलना पड़ता है। जिसकी वजह से हमें कई बार अपना नया पासवर्ड याद नहीं रहता और आगे चलकर हमें अपना पूरा PC ही रिसेट करना पड़ता है।
लेकिन आज इस पोस्ट में बताये तरीके की मदद से आप भूले हुए पासवर्ड को आसानी से रिसेट कर पाएंगे। तो चलिए सबसे पहले हम इस तरीके के बारे में जान लेते है के ये काम कैसे करता है।
जब भी आप नया Password लगाए या बदले आपको Reset Disk Create करनी है। आसान शब्दों में कहु तो आपको अपने PC में Pendrive लगाकर उसमे एक Reset Disk Create करनी है।
ये भी पढ़े
जब आप पासवर्ड भूल जाये तो आप उसी Pendrive जिसमे आपने Reset Disk Create की होगी उसको कंप्यूटर में लगाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।
नोट – अगर आपका कंप्यूटर पहले से ही Locked है और आपने Reset Disk Create नहीं की थी तो आपका कंप्यूटर इस तरीके से Unlock नहीं होगा।
ये तरीका सिर्फ Local Account पर ही काम करता है। अगर आपने Microsoft Account से कंप्यूटर में Sign In किया होगा तो ये काम नहीं करेगा।
PC Password को Pendrive से Reset कैसे करे
सबसे पहले आपको Reset Disk Create करनी होगी उसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।
1. अपनी Pendrive को कंप्यूटर में लगाए।
2. Control Panel में User Accounts ऑप्शन में जाये।
3. User Accounts में Create a password reset disk पर क्लिक करे।

4. Next पर क्लिक करे और Pendrive को सेलेक्ट करे।

5. Current Password मतलब आपने जो पासवर्ड लगाया है उसको डाले और Next करे।

आखिर में Finish पर क्लिक करे। इसके बाद आपकी Pendrive में Reset Disk Create हो जाएगी।
अब आप उस Pendrive को संभाल कर रखले जब कभी आपको पासवर्ड याद न आये और आप Password Reset करना चाहते हो। तो आप उस Pendrive को PC में Insert करे और PC को चालू करे।
पासवर्ड स्क्रीन आने पर एक बार गलत पासवर्ड डाले इसके बाद आपको नीचे Reset Password की ऑप्शन मिलेगी उसपर क्लिक करके Next करे।
ये भी पढ़े
अब आप Pendrive को सेलेक्ट करे जिसमे आपने Reset Disk Create की थी।
अब आपको नया पासवर्ड सेट करने की ऑप्शन मिलेगी आपको दो बार नया password डालना होगा।
नया पासवर्ड डालने के बाद Next और Finish करे और इसके बाद आपका कंप्यूटर चलने लगेगा एक नए पासवर्ड के साथ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने जाना भूले हुए PC Password को Pendrive से Reset कैसे करे। अगर आप उनमे से है जो पासवर्ड लगाकर भूल जाते है तो आप ऊपर बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करके Reset Disk Create जरूर करे।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले और ऊपर बताई हुयी जानकारी से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम या सवाल है तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।