Mobile Printer से Connect करके प्रिंट कैसे निकाले

Mobile Printer से Connect करके print कैसे निकाले आज हम इसके बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट में हम सभी printers जैसे hp cannon और samsung को मोबाइल से wired मतलब usb और wirelessly connect कैसे करे, इन दोनों तरीको के बारे में जानने वाले है।

Mobile Printer से Connect

अगर आपके पास wireless printer नहीं है, मैं इस पोस्ट में normal प्रिंटर को wireless प्रिंटर कैसे बनाये इसके बारे में भी बताउगा जिसका इस्तेमाल करके आप कही से भी इंटरनेट की हेल्प से प्रिंट आउट और photo निकाल सकते है।

तो ज्यादा समय ना लगाते हुए जान लेते है के मोबाइल से प्रिंटआउट कैसे निकाले। mobile को printer से connect कैसे करे।

Mobile Printer से Connect करके प्रिंट कैसे निकाले

सबसे पहले हम usb की हेल्प से प्रिंटर को मोबाइल से कनेक्ट कैसे करे इसके बारे में जान लेते है।

1. Playstore से NokoPrint – WIFI, Bluetooth, USB Printing app download करे।

2. अब प्रिंटर को चालू करे और OTG adapter की मद्दद से मोबाइल से कनेक्ट करे

3.मोबाइल में NokoPrint app ओपन करे और Not Selected की ऑप्शन पर क्लिक करे।

4.USB आइकॉन को सेलेक्ट करे और Printer के नाम पर क्लिक करके Continue को सेलेक्ट करे।

अब आपका प्रिंटर मोबाइल से कनेक्ट हो चूका है, अब बस आपको प्रिंट निकालना है। इसके लिए आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।

आपको app में 3 categories मिलेंगी। जैसे Pictures, Documents, web pages, अगर आपको कोई फोटो प्रिंट करनी है, तो आप Pictures select करे।

अगर आपको कोई form या document प्रिंट करना हो तो document की option सेलेक्ट करे।

इसके बाद आपके सामने आपके phone का फाइल मैनेजर ओपन हो जायेगा।

अब आप जो आप प्रिंट करना चाहते है, उसको सेलेक्ट करे और नीचे Print button पर क्लिक करके ok करे।

ये सब करने के बाद आपका प्रिंटआउट निकल जायेगा। इस app में की अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की limits नही है, आप इसमें all type file format प्रिंट कर कर सकते है।

Printer को Mobile से WIFI से Connect कैसे करे

1.अगर आपका printer wifi enabled है, तो आपको simple अपने प्रिंटर को अपने home wifi से connect करना होगा।

2.इसके बाद आपको मोबाइल को भी उसी same wifi से connect करना होगा।

3.अब आपको NokoPrint app ओपन करके printer selection option में Wifi को सेलेक्ट करना होगा।

4.इसके बाद प्रिंटर को सेलेक्ट करके always allow पर tick करके ok पर क्लिक करदे।

5.अब आपका प्रिंटर मोबाइल से wifi के जरिये कनेक्ट हो चूका है। ये सिर्फ तभी काम करेगा अगर आपका मोबाइल और printer same wifi से कनेक्ट होगा।

अगर आपके printer में wifi feature नहीं है, तो भी आप without wifi printer mobile से connect कर सकते है। पर इसके लिए आपके पास computer या laptop होना जरुरी है। अगर आपके पास इन दोनों में से कोई एक चीज़ है। तो आप नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।

बिना WIFI के Printer को Mobile से Wirelessly कनेक्ट कैसे करे

  • सबसे पहले printer को pc से usb के जरिये कनेक्ट करे।
  • अब pc या लैपटॉप में Chrome browser खोले और अपनी gmail id से login करे।
  • Chrome Setting खोले और Advanced option में printing को सेलेक्ट करे।
  • Google Cloud Print पर क्लिक करके Manage Cloud Print Devices को सेलेक्ट करे।
  • Add Printers पर क्लिक करे।
  • फिर next page पर add printer पर क्लिक करे।

आपके pc में सारी setting हो चुकी है अब आपको मोबाइल में printshare अप्प में cloud printer add करना होगा। जिसके बारे में मैंने नीचे बताया है।

  • Printhshare app खोलकर printer selection में Google Cloud Print सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद अपने प्रिंटर के नाम को सेलेक्ट करके skip पर क्लिक करे।

अब आप printshare app में जो कुछ प्रिंट करना चाहते है, उसको प्रिंट कर सकते है।

नोट : गूगल क्लाउड प्रिंट सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपके computer और मोबाइल दोनों में इंटरनेट होना जरुरी है। और फ़ोन से wireleslly प्रिंट निकालने के लिए आपको कंप्यूटर को on रखना होगा।

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले पोस्ट आपको कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment