पेटीएम से पेमेंट कैसे करे? पेटीएम वॉलेट में पैसे कैसे ऐड करें?

पेटीएम पेमेंट से कैशलेस ट्रांजैक्शन से पैसे सेंड और रिसीव कैसे करे, इंडिया में बहुत सारे लोगो को ऑनलाइन पेमेंट करनी नहीं आती। अब जब 500 और 1000 के नोट बंद हो चुके हैं, तो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ही है जिसकी मदद से हम पेमेंट कर सकते हैं। तो इसलिय ऑनलाइन पेमेंट करना इन दिनो बहुत जरुरी हो चुका है। तो आज हम पेटीएम ऑनलाइन वॉलेट से भुगतान करना सीखेगें।

पेटीएम से भुगतान करने से पहले आपके पास क्रेडिट/डेबिट कार्ड जा फिर नेट बैंकिंग होना जरूरी है। जिसकी मदद से आप पेटीएम ई वॉलेट में मनी ऐड कर पाएंगे। अगर आप पेटीएम की मदद से भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड जा फिर नेट बैंकिंग की जरूरत नहीं पढेगी।

Paytm Paytm Money Transfer

अगर आप पेटीएम की मदद से किसी से पेमेंट लेते हैं, तो आप हमें डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। पहले आपको मनी बैंक में ट्रांसफर करने के लिए प्रोसेसिंग फीस लगी थी, लेकिन अब 31 दिसंबर तक आपको किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी।

पेटीएम से पेमेंट कैसे करे? पेटीएम वॉलेट में पैसे कैसे ऐड करें?

अगर आप किसी को भुगतान करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको ई वॉलेट में मनी ऐड करनी होगी। उसके लिए आप नीचे जैसे स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप को गूगल प्लेस्टोर की मदद से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको पेटीएम नया अकाउंट बनाएं और लॉग इन करना होगा।
  • ऐप में लॉग इन होने के बाद आपके सामने “पैसा जोड़ें” नाम की एक विकल्प होगी उसपर क्लिक करें।
Paytm Wallet Options
  • अब आप ई – वॉलेट में जितने पैसे डालना चाहो उतने एंटर करें और ऐड मनी पर क्लिक करें।
Add Money To Paytm
  • ऐड मनी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट का एक विकल्प आएगा। उसमे पूछा जाएगा कि आप किस मोड से पेटीएम में पैसा जोड़ना चाहते हैं। आपको वॉलेट में मनी ऐड करने के 3 ऑप्शन मिलेगी। डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड से और नेट बैंकिंग से।
  • जैसे मैंने ऊपर बताया था के पेटीएम में पैसे जोड़ने के लिए आपके पास ये 3 चीज में से कोई भी एक चीज होनी चाहिए। अगर आपके पास डेबिट/क्रेडिट कार्ड जा फिर नेट बैंकिंग नहीं है। तो आप बैंक में जा कर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • फिर आप जिस मोड से मनी ऐड करना चाहते हैं। तो आप वो विकल्प चुनें। उदाहरण मैंने जैसे डेबिट कार्ड से मनी ऐड करना है। तो मैं डेबिट कार्ड वाली ऑप्शन को सेलेक्ट करुंगा। वैसे ही अगर आप नेट बैंकिंग से मनी ऐड करना चाहते हैं तो आपको नेट बैंकिंग वाली ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • डेबिट कार्ड का विकल्प चुनने के बाद आपको अपने कार्ड की कुछ डिटेल भरनी होगी। जैसे कार्ड नंबर, खाता धारक का नाम, सीवीवी और समाप्ति तिथि उसके बाद आपको “पे नाउ” पर क्लिक करना है।
Complete Your Payment
  • फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से ओटीपी – वन टाइम पासवर्ड आएगा। जिसको आपने पेटीएम एप्प में भर करके ओके बटन पर करना है। उसके बाद आपके पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड हो जाएगी।

दोस्तो पेटीएम ई – वॉलेट मी मनी ऐड करना तो अपना सीख लिया है। अब पेटीएम से किसी को पेमेंट करना या मनी ट्रांसफर करना भी सीख लेते हैं।

पेटीएम पेमेंट से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करें?

पेटीएम में पैसे ट्रांसफर करने के 2 विकल्प हैं। पहला। पेटीएम वॉलेट मी मनी सेंड करना। दूसरा – बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना। सबसे पहले हम पहला विकल्प की मदद से पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करना सीखेगें। तो चलिए जानतें हैं-

  • पेटीएम ऐप ओपन करे उसमें आपको एक पे का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने क्यूआर कोड और मोबाइल नंबर ये 2 विकल्प आएंगे। जिसको आप पेमेंट करना चाहते हैं। अगर उसके पास क्यूआर कोड है तो आप बस पहला विकल्प की मदद से क्यूआर कोड स्कैन करके उसे भुगतान कर सकते हैं।
Scan QR Code To Send Money
  • अगर उसके पास क्यूआर कोड नहीं है। तो आप उसके पेटीएम पर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके पेटीएम पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट उसको पेटीएम के वॉलेट में मिल जाएगी।

पेटीएम से बैंक में मनी ट्रांसफर कैसे करें?

  • पेटीएम ऐप ओपन करें पासबुक पर क्लिक करें। Money To Bank विकल्प पर क्लिक करें।
Send Money To Bank
  • ट्रांसफर पर क्लिक करें।
Transfer Balance To Bank
  • फिर आपके सामने एक ऐसी स्क्रीन आएगी।
Bank Account Details

1. Amount Enter करे, मतलब जितने पैसे भेजना हो वो दर्ज करे।

2. Bank Account Number Enter kare.

3. “IFSC Code” Enter kare.

4. ये पैसे किस लिए हैं यह पर लिख सकते हैं। वैसा इसे खाली भी रख सकते हैं। लास्ट में सेंड पर क्लिक करे। आपके पैसे बैंक खाता में सेंड हो जायेगा।

दोस्तो लास्ट में मैं इतना कहना चाहुगा के आप सब पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। आपको पेटीएम भुगतान ऑनलाइन करने की पोस्ट अच्छी लगी हो, और पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप नीचे टिप्पणी के जरिया बता सकतें है। मैं आपकी पूरी मदद करुंगा।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (6)

    • Agar aapka recharge pending me hai, toh recharge success hone me 2 hours tak ka time lag sakta hai. 2 hours ke baad aapka recharge succesfull ho jayega. Agar fir bhi koi problem ho toh aap direct paytm se contact kar sakte hai.

      Reply

Leave a Comment