Mobile Location Track करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है। बहुत सारे लोगो के Android Device जैसे Mobile और Tablet Lost हो जाते है और उनको फ़ोन ट्रैक करना नहीं आता है।

आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप खोये हुए Mobile को Track कर वापिस पा सकते है।
यह सर्विस Google हर मोबाइल में देता है जिसको हम Find My Device के नाम से जानते है।
Find My Device Service की मदद से आप खोये हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सकते है और मोबाइल को लॉक भी लगा सकते है। अगर आपके मोबाइल में कोई जरुरी डाटा हो, तो आप उसको डिलीट भी कर सकते है।
मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने के लिए आपके मोबाइल में Location और Mobile Data चालू होना जरुरी है। इसलिए इन दोनों को हमेशा चालू रखे।
Android Mobile Location Track कैसे करे
1. सबसे पहले कंप्यूटर या मोबाइल में वही Google Account से Sign in करे जो आपके खोये हुए मोबाइल में लॉगिन हो।
2. लॉगिन होने के बाद Google Search में Find My Device लिखकर सर्च करे।
३. Allow पर क्लिक करे और उसके बाद आपको मोबाइल की लोकेशन दिखाई देगी।

जिस जगह पर मोबाइल होगा वह पर एक घेरा बन जायेगा। आप उस घेरे में जाकर चेक करे अगर आपको मोबाइल फिर भी ना मिले तो आपको Play Sound की ऑप्शन मिलेगी उसपर क्लिक करके आप मोबाइल में रिंग बजा सकते है।
अगर आप मोबाइल पर Display Message और Lock लगाना चाहते है तो आप Secure Device पर क्लिक करे।
उसके बाद आपको नया पासवर्ड देना होगा और नीचे आपको display message एंटर करना है जो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसमें अपना मोबाइल नंबर भी लिख सकते है।

अगर आप मोबाइल में सेव डाटा को डिलीट करना चाहते है तो आप Erase पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है।
फ़ोन से location track करने के लिए आप Google Find My Device App का इस्तेमाल कर सकते है। कंप्यूटर में आप Web Browser का इस्तेमाल करे।
तो देखा आपने कितना आसान था Android Mobile Location Track करना। अब आप भी ऊपर बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करे और नीचे कमेंट में बताये आपको ये जानकारी कैसी लगी।