Mobile में Stock Rom Flash करना या मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालना इतना मुश्किल नहीं है जितने आप समझ रहे है। आज हम इसी के ऊपर डिटेल में जानेगे Stock Rom और Custom Rom क्या है ? और इसको फ़ोन में फ़्लैश कैसे करे।

Rom क्या है ? आसान तरीके से कहु तो ये एक Operatng System है जैसे आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में windows होती है।
Mobile Flash करने की जरुरत क्यों पड़ती है ? इसके लिए मैं आपको एक उदाहरण देता हु जैसे आपके कंप्यूटर में windows corrupt हो जाती है, वैसे ही कई बार हमारे मोबाइल का सॉफ्टवेयर भी corrupt हो जाता है। जिसकी वजह से हमें Software दोवारा डालना पड़ता है।
इसके इलावा अगर आपके मोबाइल में कोई वायरस आ जाये या फ़ोन स्लो हो जाये तो भी आप सॉफ्टवेयर फ़्लैश करके अपने मोबाइल को नए जैसा बना सकते है।
अब आपको rom या firmware के बारे में बेसिक जानकारी तो पता लग गयी होगी। अब हम स्टॉक रोम और कस्टम रोम के difference के बारे में जान लेते है।
Stock Rom और Custom Rom में क्या फर्क है ?
1. Stock Rom – स्टॉक रोम वो होती है जो आपके मोबाइल में manufacturer कंपनी officially डाल कर देती है। यह आपके manufacturers दोवारा developed android का customized version होता है।
हर मोबाइल कंपनी जैसे Xiaomi, Samsung, Realme, Oneplus, Vivo और Oppo अपने डिवाइस में खुद के दोवारा customized किया गया Android Version देती है। अगर आपको अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर फ़्लैश करना हो तो आप हमेशा Stock Rom ही Flash करे।
2. Custom Rom – आपको पता होगा Android Open Source है जिसकी वजह से इसमें कोई भी अपने हिसाब से changes कर सकता है। बहुत सारे ऐसे developers है जो android में कुछ changes करके अलग-अलग mobiles के लिए rom बनाते है जिसको हम custom rom कहते है।
Custom Rom fully customized होती है पर आपको इसमें बहुत सारे bugs देखने को मिलते है जिसकी वजह से आपके फ़ोन में बहुत सारे errors भी आ सकते है। इसलिए custom rom फ़्लैश करने से पहले दूसरे users से पूछ ले के इसमें कोई दिकत तो नहीं है और इसको फ़्लैश करने से आपके फ़ोन की warranty भी चले जाती है।
तो चलिए अब हम android phone flash करने के तरीके के बारे में जान लेते है। लेकिन mobile flash करने से पहले आपके पास नीचे दी गयी चीज़े होना जरुरी है।
- Computer
- Flash Tool Software (for samsung, and others)
- Mi Flash Tool (for Xiaomi phones only)
- Realme Flash Tool (for Realme Devices)
- Android USB Driver
- Stock Rom (Firmware)
नोट – एंड्राइड मोबाइल फ़्लैश करते समय अगर आपने कोई गलती की तो आपका मोबाइल खराब हो सकता है। इसलिए सभी स्टेप्स अच्छे से फॉलो करे और अपने मोबाइल की बैटरी कम से कम 60% तक जरूर चार्ज करे।
Android Mobile में Stock Rom Flash कैसे करे
आपको सबसे पहले Stock Rom लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल को सर्च करके उसकी firmware मतलब स्टॉक रोम डाउनलोड कर लेनी है।
नोट – स्टॉक रोम zip फाइल में होगी उसको बाहर extract करले।
अब आपको Android Universal USB Driver लिंक पर क्लिक करके driver डाउनलोड करना है।
नोट – कई बार stock rom फोल्डर में ही driver और flash tool मिल जाता है। इसलिए पहले उसको चेक करले।
अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करके मोबाइल में नीचे बताई हुयी सेटिंग में जाये।
Setting – Developer Options
Developer Options में आपको USB Debugging Enable करना होगा।

अब USB Driver Tool ओपन करे उसमे आपके मोबाइल का नाम लिखा होगा उसपर क्लिक करके Install Android ADB Driver सेलेक्ट करके ” Install this driver software anyway ” पर क्लिक करे और फिर “Yes” पर क्लिक करके ok करदे।

Driver ठीक से इनस्टॉल हुआ ये जानने के लिए Control Panel में Device Manager में जाये वहा पर “Android Phone” नाम की ऑप्शन होगी उसपर क्लिक करके देखे आपको अपने फ़ोन का नाम दिखाई देगा।
अगर आपको अपने मोबाइल का नाम दिखाई ना दे तो आपने driver install करने में कोई गलती की होगी इसलिए आपको नाम दिखाई नहीं दे रहा होगा।
Driver install हो जाने के बाद आपको Flash Tool या Mi Flash Tool ओपन करना होगा
अगर आपके पास सैमसंग या किसी other brand का मोबाइल है तो उसके लिए आप SP Flash Tool का इस्तेमाल करे और Xiaomi के phones के लिए Mi Flash Tool का इस्तेमाल करे।
Flash Phone with SP Flash Tool
1. SP Flash Tool ओपन करे और Download सेक्शन पर क्लिक करके Scatter-loading पर क्लिक करे।

2. Stock Rom फोल्डर में scatter file होगी उसको सेलेक्ट करे।
3. जब scatter file पूरी load हो जाये तो green lines show होगी तब आपको Download बटन पर क्लिक कर देना है।

4. अब आपको अपने मोबाइल को Download Mode या Fastboot Mode में लगाकर computer से data केबल की मदद से कनेक्ट कर देना है।
Download या fastboot mode में जाने के लिए आपको अपने मोबाइल के volume और power button एक साथ दबाकर रखने होते है हर मोबाइल के लिए अलग combination होता है इसलिए आप गूगल पर अपना mobile नाम लिखकर बाद में download mode button सर्च कर सकते है।
उदाहरण: Search – Samsung J7 download mode button
इसके बाद आपका फ़ोन फ़्लैश होना शुरू हो जायेगा जब आपका फ़ोन पूरी तरह फ़्लैश हो जाये तो आपको pc में green tick दिखेगी और आपका मोबाइल अपने आप restart होने लगेगा।

अगर आपके स्टॉक रोम फोल्डर के अंदर scatter फाइल नहीं है तो आपके मोबाइल को फ़्लैश करने का तरीका अलग होगा। जैसे xiaomi phones के लिए अलग तरीका जिसको आप नीचे जान सकते है।
Mi Redmi Mobile Flash कैसे करे
सबसे पहले ऊपर बताये हुए तरीके से ADB Driver इनस्टॉल करले और फिर नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करे।
1. Xiaomi Phone को off करे और fast boot mode में boot करे इसके लिए आप Power + Volume Down बटन 6 से 8 second तक press करके रखे।
2. आपका मोबाइल fastboot mode में boot होने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा।

3. अब अपने मोबाइल को डाटा केबल से कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करे।
4. Computer में MiFlash Tool ओपन करे।
5. Select बटन पर क्लिक करके Stock Rom folder का चुनाब करे।

6. Clean all पर क्लिक करके Flash बटन पर क्लिक करदे।
नोट – Clean all पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा इसलिए आप अपने डाटा का बैकअप जरूर लेले।
इसके बाद आपका mi phone flash होना शुरू हो जायेगा आप इस टूल से redmi का कोई भी मोबाइल फ़्लैश कर सकते है।
Flash Process complete होने के बाद आपका mobile अपने आप restart हो जायेगा फिर आप अपने मोबाइल को disconnect करके new setup कर सकते है।
Realme Mobile Stock Rom Flash कैसे करे
सबसे पहले आपको Realme Mobile का Bootloader Unlock करना होगा। इसके लिए आप Realme Bootloader Unlock Guide देख सकते है।
Realme Flash Tool सिर्फ .ofp format rom support करता है। आप आसानी से अपने मोबाइल के लिए। .ofp rom download कर सकते है।
Realme 3
- RMX1821EX_11.C.14: 18601_RMX1821EX_11_C.14.ofp
Realme 3i
- RMX1821EX_11.C.14: 18601_RMX1821EX_11_C.14.ofp
Realme X
- RMX1901EX_11_C.03: RMX1901EX_11_C.03.ofp
Realme X2
- RMX1992AEX_11.C.09: 19671_RMX1992AEX_C.09.ofp
Realme X2 Pro
- RMX1931EX_C.27: RMX1931EX_C.27.ofp
Realme X50 Pro
- RMX2076PU_11_A.19: RMX2076PU_11_A.19.ofp
Bootloader Unlock करने के बाद आप नीचे लिखे निर्देशों का पालन करे।
1. मोबाइल को Switch off करके Volume UP और Power Button दोनों को एक साथ दबाकर रखे। इससे आपका मोबाइल Fastboot Mode में आ जायेगा।
2. अब मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करे और Realme Flash Tool खोले।
3. Driver पर क्लिक करके Install पर क्लिक करे।

4. अब आपको Realme Stock Rom .ofp file Browse पर क्लिक कर सेलेक्ट करनी है।

5. आखिर में आपको Flash बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका मोबाइल Flash होने लग जायेगा।
आप schedule सेक्शन में सारा प्रोसेस देख सकते है। प्रोसेस पूरा होने के बाद “Flashing Completed” का मैसेज दिखाई देगा और आपका मोबाइल OS में Boot हो जायेगा जो आपने Flash की होगी।
तो देखा आपने कितनी आसानी से हमने realme mobile में stock rom flash करके देखी।
Android Mobile में Stock Rom Flash कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करना मत भूले और इस पुरे प्रोसेस में अगर आपको कोई मुश्किल आ रही हो, तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।